चुनावी मोड में कांग्रेस, 3 अगस्त से मंथन शिविर शुरू

ऋषिकेश। प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अब चुनावी मोड में आ चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश में 03 अगस्त (मंगलवार) से 05 अगस्त तक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीम को दिशानिर्देश दिए जाएंगे। रमोला ने बताया कि उत्तराखण्ड कांग्रेस विचार मंथन स्व. इंद्रमणि बरौनी चौक स्थित होटल अमेरिस में किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रदेश स्तर पर बनी समितियों के सुझावों पर व आगामी चुनावी रणनीति पर कोर कमेटी के द्वारा कोर कमेटी के अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मंथन किया जायेगा। उन्होंनेे बताया जिसमें प्रदेश सह प्रभारियों सहित प्रदेश स्तर के सभी नेता प्रतिभाग करेंगे ।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश पहुँच कर कांग्रेस विचार मंथन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
होटल अमेरिस में उत्तराखण्ड कांग्रेस विचार मंथन तीन दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 3 अगस्त से दिनांक 5 अगस्त तक होना है जिसकी सारी व्यवस्थाओं को परखने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ऋषिकेश पहुँचे हैं और सभी व्यवस्थाओं को अपडेट करने के लिये उन्होंने स्थानीय कांग्रेस जनों को निर्देशित किया ।

इस मौक़े पर AICC मीडिया उत्तराखण्ड प्रभारी जरिता लेतफलांग, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि, ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी, ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिज्लवाण, महानगर का० अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राकेश मिंया, पूर्व पार्षद मधु मिश्रा, दीपक जाटव, विजय रावल, राजेश चमोली, अमर सिंह मीन, मनोज गुसाँई, दीन दयाल राजभर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *