नेपाल के बिना तो हमारे राम भी अधूरे, लुंबिनी पहुंचे पीएम

लुंबिनी:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल दौरे पर पहुंचे। नेपाल के लुंबिनी पहुंचने पर यहां के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने हैलिपैड पर उनका स्वागत किया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और उनकी पत्नी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने लुंबिनी यात्रा के दौरान बौद्ध संस्कृति और विरासत केंद्र की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ जप भी किया। मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा की और जल चढ़ाया। उन्होंने अशोक स्तंभ के पास दीप भी जलाए। मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने नेपाल में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पीएम देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *