सैकडों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन

गोदियाल-हरीश रावत ने दिलाई सदस्यता
दबे कुचले लोगो को और दबाने का काम करती है भाजपाः नानकचंद
देहरादून। चुनावी साल शुरू होते ही नेताओं के दल-बदल का माहौल भी शुरू हो गया है। गुरुवार को राजीव भवन में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकचन्द के प्रयासों से भाजपा व बसपा छोडकर सैकडों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि भाजपा व बसपा की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में भाजपा तथा बसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की एकमात्र पार्टी है जिसने हर वर्ग व हर धर्म का सम्मान किया है। गोदियाल व हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने अभी तक के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है। राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकचन्द ने कहा कि भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जिस भी राज्य में है वहाॅ दबे कुचले लोगो को और दबाने का काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन पृथ्वीपाल सिह चैहान, महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, शांन्ति रावत, प्रभुलाल बहुगुणा, विरेन्द्र पोखरियाल, मनीष नागपाल, पूरण सिंह रावत, राव नसीम अहमद, स. दर्शन ंिसह, डा. अजयपाल, दर्शन लाल, रवि कुमार, प्रवेश सैफी, सुरेन्द्र सैनी, राव सौकीन, नेमचन्द आदि उपस्थित थे।
इन्होने ली सदस्यता
देहरादून। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हाजी शहीद, प्रधान साहिल, भारती,
मौ. हनिफ, मांगेराम मौहम्मद कैफ, उर्मिला देवी, साकिब मलिक, सीयाराम, अनिल वर्मा, सतेन्द्र, राजेन्द्र कुमार, जीएस लखनपाल, रेखा, वाजिद अली, शौकिन राव, रामपाल, निशा, अबुल हसन, राौकिन मलिक, भोपाल, सुषमा, अजय कुमार, अमित कुमार, सतपाल, मीनू, विजेन्द्र कुमार, निशाद अहमद, शेर सिंह, नीलम शर्मा, जय बहादुर, नरेश कुमार, चन्द्रपाल, मुमताज, प्रतिम सिंह, इमरान, मांगेराम, सीमा, सलीम, नसीम अहमद, ओमप्रकाश, नीतू, मुस्तकीम, सनव्वर अली, शोनू, मीनु गुप्ता, कलीम, ताहिर अंसारी, अजय कुमार, विजय कुमार, सईद अंसारी, आसिफ सैफी, सुलेन्द्र, ंसजय कुमार, जैद अंसारी, शान ए अख्तर, शुभम कुमार, नरेन्द्र कुमार,सतीश कुमार, इमरान अंसारी, नसीम, चितू देवी, गुलवेज राव, इन्द्राकला देवी, फरीद, रिना, कासिफ सैफी , विक्की भाई , मुस्तकीम, परवेज खान व दाउद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *