बैंक ऑफ इंडिया ने आयोजित किया हिन्दी दिवस समारोह  

देहरादून। बैंक ऑफ इंडिया देहरादून अंचल की ओर से मंगलवार को हिन्दी दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। बैंक ऑफ इंडिया देहारादून अंचल द्वारा 15 अगस्त से 14 सितंबर तक की अवधि को हिन्दी माह के रूप में मनाया जा रहा था, जिसमे राजभाषा विभाग द्वारा स्टाफ सदस्यों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। बैंक द्वारा कुल 7 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ  गृह मंत्री अमित शाह के संदेश को पढ़कर किया गया इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया के एमडी एवं सीईओ महोदय अतानु दास के संदेश एवं देहरादून अंचल के आंचलिक प्रबन्धक जय नारायण के संदेश भी पढे गए। कार्यालय के सभी स्टाफ ने हिन्दी के प्रयोग एवं प्रसार का संकल्प लिया। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। आंचलिक प्रबन्धक जय नारायण ने अधीनस्त कर्मचारियों को सम्बोधन में राजभाषा के प्रयोग को बढ़ाने एवं प्रचार-प्रसार बढ़ाने का आह्वान किया। हिन्दी दिवस के इस सौहार्दपूर्ण कार्यक्रम से बैंक में हिन्दी के प्रति सकारात्मक वातावरण का सृजन हुआ। राजभाषा के क्षेत्र में इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य निरंतर किए जाने के कारण हमारे बैंक को भारत सरकार द्वारा देय राजभाषा कीर्ति पुरस्कार-2021 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त पुरस्कार गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों द्वारा हमारे बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतानु दास को ससम्मान प्रदान किया गया। जो सम्पूर्ण बैंक ऑफ इंडिया परिवार के लिए सम्मान का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *