चैकिंग में दबोचे नशे के दो सौदागर

ऋषिकेश। नशा तस्करी में संलिप्त दो लोगों को मुनिकीरेती पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर दिया है। थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी के मुताबिक नशा तस्करी और बिक्री के खिलाफ जारी नियमित चेकिंग अभियान में रविवार को भी पुलिस टीम जुटी थी। इसीबीच ब्रह्मानंद मोड पर एक संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया गया। सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनसे 2 किलो 210 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र प्रभुदयाल निवासी नरवाना, जिला जिंद, हरियाणा और अंशुल पुत्र आनंद बड़ोनी निवासी ग्राम जाल, चंबा, टिहरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने नशे की यह खेप मुनिकीरेती और ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने की तैयारी में थी। इसीबीच पुलिस ने सतर्कता के साथ आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस टीम में भद्रकाली चौकी प्रभारी विकास शुक्ला, कांस्टेबल योगेंद्र चौहान, नरेश तोमर, प्रबल चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *