रोजगार गांरटी अभियान को लेकर आप कार्यकर्ताओं की  ट्रेनिंग

  • हल्द्वानी,श्रीनगर,हरिद्वार के बाद आज देहरादून में आप प्रभारी ने दी ट्रेनिंग ,
  • गढ़वाल, कुमाऊं और हरिद्वार के बाद रोजगार गारंटी योजना को घर घर पहुंचाने के लिए आप प्रभारी ने आज देहरादून कार्यालय में दी ट्रेनिंग

देहरादून ।आप पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आप पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं  की कार्यशाला प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया द्वारा आयोजित की गई। जिसमें आप प्रभारी ने अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के युवाओं को  रोजगार गारंटी अभियान को घर घर तक पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग दी।   इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी मौजूद कार्यकर्ताओं  को रोजगार गांरटी योजना को कैसे घर घर तक पहुंचाया जाए इसके बारे में  जानकारी दी। आप प्रभारी पिछले तीन दिनों से पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को इस योजना को घर घर तक पहुंचाने के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने काशीपुर,हल्द्वानी,श्रीनगर और हरिद्वार में कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग ली आज इसी कड़ी में देहरादून में ये ट्रेनिंग रखी गई जहां अलग अलग विधानसभाओं से आप कार्यकर्ता इस रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने के लिए इस कार्यशाला में पहुंचे।  इस दौरान देहरादून जिले की सभी विधानसभाओं से आप के पदाधिकारी इस कार्यशाला में मौजूद रहे। इस कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ये कार्य्रकम आगामी दिनों में जनता के बीच चलाना है ,आप की इस रोजगार गारंटी को घर घर तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को संकल्प लेना होगा। आज की कार्यशाला में आप कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई कि ,कैसे वो रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों का रजिस्ट्रेशन करेंगे। कैसे अपनी योजना को घर घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, इस दौरान चयनित आप कार्यकर्ताओं को   गारंटी कार्ड,रजिस्ट्रेशन बुकलेट,पैंफलेट,ऐप की जानकारी,नोटपेड,पेन और बैग दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि गांव गांव जाने वाले आप कार्यकर्ताओं को  होर्डिंग ,साउंड सिस्टम,टेबल के साथ चेयर भी उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण करने में कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि, कार्यकर्ता रजिस्ट्रेशन करने के लिए जगह का चिन्हिकरण पहले ही सुनिश्चत कर लें, और जिस जगह सभा का आयोजन आप कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हो,उस जगह की सूचना बूथ के माध्यम से प्रचारित करें।
इस दौरान उन्होंने केजरीवाल जी द्वारा रोजगार गारंटी को लेकर की गई  6 घोषणाओ का जिक्र करते हुए कहा कि, आप पार्टी इन सभी 6 घोषणाओं को घर घर तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित करेगी।ताकि युवाओं तक इस योजना की जानकारी पहुंच सके और प्रदेश में बेरोजगारी के अलावा अन्य समस्याओं का आप कैसे निवारण करेगी इसको भी जनता तक पहुंचा सके।
उन्होंने आगे बताया कि आप कार्यकर्ताओं की ये ट्रेनिंग 3 अक्टूबर से शुरु हो चुकी है ,जो हल्द्वानी से शुरु हुई और इसके बाद 4 अक्टूबर को श्रीनगर,पौडी,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी और आज आज हरिद्वार की 12 विधानसभाएं,नरेन्द्र नगर और देहरादून उत्तरकाशी की 12 एवं धनोल्टी विधानसभा की ट्रेनिंग आज देहरादून के प्रदेश कार्यालय में ली गई।
उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर सकें और आप की नीतियों को प्रदेश के  घर घर तक पहुंचा सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *