टैंपो की टक्कर से गुलदार और यात्री की मौत

  • रायवाला में नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
  • आईडीपीएल में कार की टक्कर से गई सांभर की जान

ऋषिकेश। रायवाला क्षेत्र में टैंपो की चपेट में आकर एक गुलदार की मौत हो गई। इसीबीच टक्कर लगने से टैंपो भी पलट गया, जिसमें सवार एक यात्री की भी गंभीर चोटें लगने से जान चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्री के शव को शिनाख्त होने तक मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि, गुलदार के शव को राजाजी टाइगर रिजर्व फोरेस्ट की टीम ने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम यात्रियों से भरा एक टैंपो रायवाला से हरिद्वार की ओर से जा रहा था। मोतीचूर फ्लाईओवर से करीब 200 मीटर पहले अचानक हाईवे पर एक गुलदार टैंपों की चपेट में आ गया। टैंपो की टक्कर लगते ही गुलदार की मौके पर मौत हो गई। टैंपो भी टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर पलट गया। सवार यात्रियों में से एक के सिर पर गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस और पार्क की मोतीचूर रेंज की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत यात्री के शव को कब्जे में लेकर उसे फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्री की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए नर गुलदार की उम्र चार साल है। बताते चलें कि, ऋषिकेश स्थित आईपीएल में भी एक कार की चपेट में आकर सांभर की मौत हो गई है। रेंजर एमएस रावत ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *