रेडक्रॉस ने छोटे बच्चों के बीच मनाया बाल दिवस 

देहरादून। जिला रेडक्रॉस सोसायटी देहरादून के द्वारा भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कारबारी ग्रांट के प्रांगण में किया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और सभी उपस्थित बालक बालिकाओं को जलपान सहित 50 पुरस्कार हाइजीन किट के रूप में प्रदान किए।
 समारोह की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है अपनी मेहनत व कठिन परिश्रम से वह देश को विकसित राष्ट्र बनाने में कामयाब होंगे।  मुख्य अतिथि सदस्य क्षेत्र पंचायत पुष्पा थापा ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करवाया और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु उनका आभार जताया, उन का उत्साहवर्धन किया ।
वाइस चेयरमैन व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाष सिंह चौहान ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का बाल दिवस के अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपने आचरण व व्यापार से सभी का मन जीत लेना चाहिए ।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका एवं सचिव रेडक्रॉस कल्पना बिष्ट ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं इन्हीं के द्वारा युवावस्था में जो संघर्ष किया जाता है उस पर हमारी आगे की जीवन की सभी घटनाएं निर्भर करती है।
 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं रेड क्रॉस की राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोहन खत्री ने संघर्ष के लिए सभी को सदैव तैयार रहने की प्रेरणा दी प्रबंधन समिति के सदस्य मनोज गोविल ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से आग्रह किया कि हम सदैव विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करें ।
प्रतियोगिताओं एवं पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन रेड क्रॉस सदस्य वह कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह बुटोइया द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर की दौड़ आयोजित करवाई गई जिसमें मिनी  बालक वर्ग में निशांत रावत, नैतिक उनियाल, अंगद सिंह, बालिका वर्ग में श्रेया बहुगुणा,  नंदनी कश्यप, परी पवार। सब जूनियर बालक वर्ग में हर्षित खंडूरी, प्रतीक थपलियाल, अभिनव राणा। बालिका वर्ग में शिक्षा उनियाल, वंदना कश्यप, कनिष्का चौधरी एवं जूनियर बालक वर्ग में वंश पाल, अंकित धीमान, अरनव सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। जिनको अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
 विशेष सहयोग रेड क्रॉस सदस्य शिफाअत अली, जाहिद हुसैन, एकता, अंकिता एवं आराधना ने किया।
 इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य जयवती नंदन पुरोहित, उषा ठाकुर, पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत सुधा देवली, लोक कलाकार भगतराम राही, मनोज राणा, पवन, राजेंद्र सिंह नेगी सहित सैकड़ों की संख्या में  ग्रामीण गणमान्य एवं युवा – युवतियां उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *