उत्तराखंड़ के इतिहास में गेम चेंजर साबित होगी घस्यारी योजनाःडॉ. धन सिंह

कैबिनेट मंत्री ने श्रीकोट में किया घस्यारी योजना का शुभारंभ
श्रीनगर। इगास बग्वाल (बूढ़ी दीपावली) के अवसर पर सुबे के चिकित्सा एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने श्रीकोट में घस्यारी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को राशन वितरित भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। कहा कि घस्यारी योजना से हमारी माताओं व बहनों को काफी राहत मिलेगी। उनका बोझ कम होगा और यह योजना उत्तराखंड़ के लिए वरदान सिद्ध होगी। कहा कि घस्यारी योजना उत्तराखंड़ के इतिहास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी। उन्होने कहा कि खिर्सू ब्लॉक में 300 से अधिक महिलाओं और बहनोें को निशुल्क घस्यारी कीट वितरित की जायेगी। कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीकोट में आवासीय घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को जल्द ही अंडरग्राउड़ किया जायेगा। कहा कि नगर निगम पर अंतर्गत आने वाले गावों से 10 साल तक टैक्स नहीं लिया जायेगा। साथ ही निगम में शामिल होने वाली खिूर्स ब्लॉक की पांच ग्राम सभाओं में एक साल में 50-50 लाख रूपये की लगात से कार्य किया जायेगा। कहा कि ग्राम पंचायतों के निगम में आने से जीमनों और भवनों के दाम 10 गुना बढ जायेंगे। डा. रावत ने कहा कि दिसम्बर प्रथम सप्ताह में श्रीकोट में बन रहें स्टेडियम का लोकापर्ण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर एक शाम गंगा के नाम कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक अनुराधा पैडाला और पवनदीप राजन और प्रसिद्ध कवि विश्वास कुमार को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इस मौके पर 64 महिलाओं को घस्यिारी कीट और 8 लोगों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कीट वितरित की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला सायहक निबंधक सुमन कुमार, सहायक विकास अधिकारी राजन कुमार, अध्यक्ष कैलास कपरवान, सचिव शशांक बहुगुणा, जितेंद्र रावत, हयात सिंह झिक्वाण, सुनीता गैरोला, मानव बिष्ट, पंकज सती, अनुप बहुगुणा, अनुग्रह मिश्र आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *