प्रदेश में कोरोना दिन-प्रतिदिन बढ़ा रहा चिंता-तीन हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

  • सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 10 हजार के पास
  • रिकवरी दर घटी,सैंपल पॉजिटिविटी दर 10.91 प्रतिशत हुई

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना हर दिन नए मरीज मिलने का रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। तीसरी लहर आने के बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी तेजी के साथ ऊपर की ओर जा रहा है। गुरूवार को प्रदेश 3005 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 977 मरीज स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को सभी 13 जिलों में 3005 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 7435 मरीजों की मौतें हो चुकी है। 977 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश मेें इन्हें मिलाकर अब तक 360224 कोरोना मरीज मिल चुके है। जबकि 335677 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 9936 सक्रिय मरीजों का इलाज अलग अलग जनपदों में चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 93.19 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 10.91 प्रतिशत पर आ गई है। गुरूवार को एक बार फिर सबसे ज्यादा कोरोन मरीज देहरादून जिले में 1224 मिले हैं। नैनीताल में 431, हरिद्वार में 426, ऊधमसिंहनगर में 399, चंपावत में 35, पौड़ी में 106, अल्मोड़ा में 103, टिहरी में 47, पिथौरागढ़ में 44, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी जनपद में 40 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा घातक साबित हो रहा है। गुरूवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 1224 मरीज मिल हैं। दूसरी लहर की तरह इस बार भी जनपद में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बीते दिवस 1361 मरीज मिले थे।

प्रदेश में 51699 लोगों को दिया गया सुरक्षा कवच
देहरादून। उत्तराखंड में गुरूवार को 51699 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8304386 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6678601 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7657967 को सिंगल डोज और 6381237 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में गुरूवार को 37104 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 337843 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 61291 लोगोें को बूस्टर डोज दी गई। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7657967 को पहली और 6381237 को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120557 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 115984 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188019 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 181380 को दोनों डोज दी जा चुकी है। गुरूवार को प्रदेश में 14595 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 61291को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *