राजधानी में हुई प्रदेश की सभी सीटों के आंकलन को लेकर हुई  अहम बैठक

  • बची हुई छह सीटों पर भी नामों को लेकर हुआ मंथन,
  • जिन सीटों पर भाजपा मजबूत ,वहां से भी कुछ सीटें जीतने की कोशिश करेगी कांग्रेस
  • हरीश रावत बोले, किसी सीट पर नहीं होगा कोई बदलाव
  • सीईसी ने जो नाम फाइनल किए वही लड़ेंगे चुनाव

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से अब तक 70 में से 64 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है बाकी बची हुई 6 सीटों पर  तीसरी और अंतिम लिस्ट कल तक आ जाएगी । पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी है।
राजस्थानी के एक होटल में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नेता ,प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की एक अहम बैठक हुई ।इस बैठक में बाकी बची हुई 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में सभी 70 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति का आकलन किया गया। कांग्रेस के लिए कमजोर स्थिति वाली सीटों और बची हुई 6 सीटों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई ।बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 27 जनवरी तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बदलने की जानकारी मिल रही है। इस पर हरीश रावत ने कहा कि किसी सीट पर कोई भी प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पार्टी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, वहां अब कोई बदलाव नहीं होगा ।प्रत्याशी तय करने का  हमारे से ऊपर का फैसला है। इस बारे में अब हम कुछ नहीं कर सकते हैं । सीटों को फाइनल करने और नामों की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति ने की है। हरीश रावत ने कहा कि सीटों को लेकर जो आकलन किया गया है उसमें अधिकांश सीटों पर कांग्रेस जीतने वाली स्थिति में है। उन्होंने कहा कि  16 सीटों पर कॉन्ग्रेस कुछ कमजोर है। इन सीटों पर विशेष रूप तौर से फोकस किया जाएगा। ऐसी सीटों के लिए खास रणनीति बनाई गई है ।उन्होंने कहा कि 8 सीटों को जिताने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, जबकि 4 सीटों की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चार की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिकांश सीटों पर जीतने की स्थिति में है। हरीश रावत ने कहा कि जहां भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही है वहां से भी कुछ सीटें जीतने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं, वहां कोई बदलाव नहीं होगा । उत्तराखंड में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही कई सीटों पर बगावत, नाराजगी और भारी घमासान देखने को मिल रहा है और कुछ दावेदारों ने टिकट कटने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा तक कर डाली है, ऐसे में कहा जा रहा था कि कुछ सीटों पर बदलाव हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैठक के बाद इस बात को साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं होगा ,जो नाम तय किए गए हैं वहीं चुनाव लड़ेंगे। नामों का ऐलान केंद्रीय चुनाव समिति ने किया है। राजनीति में ऐसा अक्सर होता है ,आदमी आखिरी दम तक कोशिश करता है, क्योंकि पार्टी से टिकट पाना किसी के लिए भी लाइफ टाइम अचीवमेंट होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *