बोले गौरव ,जो घोषणा पत्र तक न बना सके वह चुनाव क्या लड़ेंगे

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव  के सियासी संघराम में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। कांग्रेस ने अब भाजपा पर घोषणा पत्र को लेकर हमला बोला हैं।
मंगलवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। मतदान में एक हफ्ते का ही समय बचा हुआ है, लेकिन अभीतक भाजपा ने उत्तराखंड में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। गौरव ने चुटकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जो अपना घोषणा पत्र नहीं लिख सकते, उन्हें चुनाव पूर्व ही त्याग पत्र दे देना चाहिए, वो युवाओं को क्या खाक रोजगार देंगे ? गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा दो समस्याओं की वजह से घोषणा पत्र जारी नहीं कर पा रहे है। एक तो भाजपा को लग गया है कि वह चुनाव हार रही है, तो क्यों ज्यादा काम किया जाए। दूसरा प्रदेश की जनता 2017 का घोषणा पत्र लेकर बैठी है, जैसे ही भाजपा 2022 का घोषणा पत्र जारी करेगी तो पत्रकार उनसे 2017 के घोषणा पत्र के बारे में पूछेंगे कि इसका क्या हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने युवा बेरोजगार पर आधारित पत्र भी जारी किया। इस मौके पर संगठन महामंत्री मथुरा दत जोशी, राजीव महर्षि, लालचंद शर्मा, डॉ प्रतिमा सिंह आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *