कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार घायल

रुद्रप्रयाग। तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर पैंयाताल के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 घायल हो गए। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीती शुक्रवार देर रात सवा 12 बजे के करीब तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर मयाली से तिलवाड़ा की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पैंयाताल से करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। क्षेत्रीय लोगों को जब आवाज सुनाई दी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सभी टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद घायलों को खाई से निकालकर सड़क में लाया गया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में पांच लोग सवार थे। 4 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वाहन में सवार चार लोग हिमाचल प्रदेश व मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाले है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात को तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे। घटना में वीरू गिरी उम्र 30 वर्ष निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई। जबकि दिलेर सिंह पुत्र गुलजार उम्र 32 निवासी मध्यबाड़ा हिमाचल प्रदेश, राहुल पुत्र मोहन लाला, मनप्रीत पुत्र बलवंत उम्र 18 वर्ष व बलवीर सिंह पुत्र गुरुवंश घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

सड़क हादसे में कैंटर चालक घायल, हायर सेंटर रेफर
हरिद्वार। लक्सर रोड पर पीपली गांव के पास पथरी नदी के पुल के समीप एक ट्रक और कैंटर  की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंचे लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पीपली गांव के पास पथरी नदी के पुल पर दो वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल कैंटर चालक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।ग्रामीण ने बताया कि कैंटर वाहन सुल्तानपुर की ओर से आ रहा था और ट्रक लक्सर की ओर से आ रहा था। वहीं दोनों वाहनों की पथरी नदी के पुल के समीप आमने-सामने से टक्कर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *