हिमानी बोहरा@
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती आम पड़ाव क्षेत्र में ओवरटेक करने के दौरान मोटरसाइकिल तेल टेंकर से भिड़ गया। हादसे में बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया जा रहा था। जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही शव नैनीताल मोर्चरी भिजवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक नरौली संभल यूपी निवासी जिशान अपने एक साथी के साथ बाइक संख्या यूपी-38वी- 2935 से नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। आम पड़ाव के समीप एक तेल टेंकर से ओवरटेक करने के दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में जिशान बुरी तरह जख्मी हो गया। इसी बीच राहगीरों ने 112 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल को निजी वाहन के माध्यम से उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवाया गया। मगर युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि बाइक सवार दूसरे युवक ने तेल टेंकर से ओवरटेक करने के दौरान हादसा होने की जानकारी दी है। मोड़ में ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल ट्रक कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के पहुँचने के बाद पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।