हरिद्वार। कनखल पुलिस ने जगजीतपुर में विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अलग-अलग स्थान से पुलिस ने होटल, ढाबा संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड ने बताया कि मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखण्ड मिशन 2025 के तहत अभियान चलाकर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में बैठाकर शराब पिलाने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि द विलेज रेस्टोरेंट के संचालक शिवकुमार पुत्र रिशिपाल निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल, अमृतसरी रेस्टोरेंट के संचालक दीपक पुत्र सोहनलाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल, गुनसोला रेस्टोरेंट के संचालक अजय पुत्र समन सिंह निवासी पीपल डाली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जगजीतपुर थाना कनखल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही वारंटी सिद्धार्थ पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल को गिरफ्तार किया गया। अभियान पुलिस टीम में जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, कांस्टेबल जयपाल सिंह चौहान, कांस्टेबल प्रलव चौहान, कांस्टेबल संतोष रावत आदि शामिल है।