द्वारीखाल। यमकेश्वर विधानसभा के ब्लॉक मुख्यालय द्वारीखाल में यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 51 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गरीब आदमी को अपना घर मिले उसके सर पर छत हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर गरीब पात्र लोगो को आज मोदी सरकार घर दे रही है। उन्होंने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं कैसे पहुचे इसके लिए आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार कार्य कर रही है। जन धन योजना से गरीब के खाते में सब्सिडी ओर सरकारी मदद का पैसा सीधे पहुंच रहा है, किसानों को किसान सम्मान निधि सीधे उनके खाते में आज पहुच रही है, उज्वला योजना से आज हर गरीब को मुक्त गेस कनेक्शन दिए जा रहे है, अटल आयुष्मान योजना से हर गरीब का इलाज हो रहा है। विधायक ने कहा और भी तमाम योजनाओं का लाभ आज लोगो को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज यंमकेश्वर विधानसभा में अनेको गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है, और कई गांव जल्द सड़क से जोड़े जाएंगे।
विधायक ने तय सीमा में मानक अनुसार निर्माण करने के निर्देश अधिकारयों को दिए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आतिया परवेज,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी,कनिष्ठ उप प्रमुख बिजेंद्र बिष्ठ, रविन्द्र रावत,रेनू उनियाल गौरव सुयाल,साधना देवी,नीला देवी,डबल सिंह,सुखपाल नेगी उपस्थित रहे।