देहरादून। होटल मार्बल राजपुर रोड की ओर से लाला लैंड नाम से किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को निखारने की कोशिश की कार्निवल में विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
वर्कशॉप की शुरुआत सोल फिट क्लाउड किचन एवं हेल्दी फूड की ओनर रूपा सोनी ने एवं अन्य ने रिबन काट कर की। उन्होंने कहा की बच्चों के अंदर बहुत सी प्रतिभाएं छुपी होती हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत होती है। इसी के लिए यह आयोजन किया गया है। कार्निवल के दौरान बच्चों ने दिव्या बंसल से फ्रिज मैगनेट बनाना सीखा वही दिव्या गुलाटी ने चॉकलेट बनाने सिखाए रितिका खेड़ा ने साबुन बनाना सिखाया तो वही आकांक्षा ने कैनवस पेंटिंग एवं स्ट्रिंग मेकिंग सिखाया इस मौके पर हरनीत कौर ने बच्चों की फेस पेंटिंग करी जो बच्चों ने बहुत ही इंजॉय की वहीं दूसरी ओर शाम के सत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट नेहा जोशी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट ऑफ ऑनर सिंधु गुप्ता, वंदिता , स्मृति हरि, चेरी किड्स स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया खुराना, नाइन पाल्म्स की ओनर राधिका सिकंद, वेदांता आईएएस अकैडमी की ओनर अर्चना यादव कपूर , माया ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की एमडी तृप्ति जुयाल सेमवाल , निरावधि कम्युनिटी प्लेटफार्म की ऑनर डॉ प्राची चंद्रा आदि को सम्मानित किया वहीं चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर याशना बाहरी सिंह ने वहां पर मौजूद सभी महिलाओं से पेरेंटिंग एवं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात की।