देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तरांचल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मंत्री काजल थापा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्र हितों की समस्याओं के लिए सदैव खड़ा रहता है। महाविद्यालय परिसर के अंदर शिक्षक शिक्षार्थी एवं शिक्षा से जुड़े जोगों का आवागमन होना चाहिए। लेकिन उत्तराखण्ड के सबसे बड़ा महाविद्यालय डीएवी कॉलेज देहरादून में जिनका पढ़ाई लिखाई से कोई लेना देना नहीं हैंए जो परिसर मे ंअराजकता फैलाते हैए फैलाते हैए छात्रा बहनों से छेड़छाड़ए छात्रों से मारपीट करना एवं शराब पीकर कॉलेज के नाम से हफ्ता वसूली करनाए छात्र राजनीति को बदनाम करना एवं कैंपस में हथियार लाने वाले छात्रों के लिए कैंपस में आना पूर्णतः प्रतिबंधित हो और ऐसे लोगों पर तत्काल दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिएए यह अभाविप सरकार एवं प्रशासन से मांग करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देहरादून के व्यापार मंडल व सामाजिक संगळनों से यह आह्वाहन करती है कि डीएवी कॉलेज के नाम से राजनैतिक संरक्षण के दबाव में असमाजिक तत्वों एवं गुंडों को जो छात्र राजनीति को बदनाम करते है उनकी हफ्ता वसूली पर प्रतिबंध लगाने के लिए आगे आयें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तरांचल ने छात्रों की मूलभूत समस्याओं एवं सामाजिक मुद्दों जैसे कोरोना काल में सेवा कार्यए रक्तदान प्लाज्मादानए ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण करने जैसे अनेकों कार्य किए गएए साथ में राष्ट्रवादी विचारों से पर्यावरण संरक्षण संवर्धनए स्वच्छ भारतए नशामुक्त जैसे रचनात्मक कार्यक्रम करने वाला राष्ट्रवादी विचारों से जोड़ने का अद्भुत कार्य किया है। शैक्षणिक कैंपसों में इस प्रकार के समाजिक कार्य करने वाले संगठनों की महत्ती आवश्यकता है।