विकासनगर। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बीते देर रात एक अल्टो जड़वाला छानी के पास गहरी खाई मे जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव को राजस्व पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सूचना मिलते ही कालसी थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पर पहुंची। सूचना पर एसडीआरएफ डाकपत्थर से अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला।जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने शव पुलिस के सौंपा। जानकारी के अनुसार कार सवार बीते देर रात चंदऊ गांव से वापसी अपने घर डूमेट विकासनगर लौट रहा था, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हदसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चौकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि कार में एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट, थाना विकासनगर के रूप मे हुई है। क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है।क्षेत्रीय पटवारी मोती लाल जिन्नाटा ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए विकासनगर भेज दिया गया है।