कोटद्वार। नगर निगम बोर्ड की बैठक में भाजपा पार्षदों ने विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का राजनीतिकरण किया जा रहा है जिससे जनता के हित प्रभावित हो रहे हैं। शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षद कुलदीप रावत, कमल नेगी, सुभाष पांडेय, लीला कर्णवाल, गायत्री भट्ट ने निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षदों द्वारा दिये गए प्रस्ताव को एजेंडे में लाया ही नहीं जाता है इससे साफ है उनकी अनदेखी हो रही है और इससे भ्रष्टाचार की बू भी आ रही है। भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में 10-10 लाख रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किये जाने चाहिए। इस पर मेयर हेमलता नेगी ने कहा कि कोटद्वार के विकास को प्राथमिकता देना उनका उद्देश्य है और इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी पार्षद की अनदेखी नहीं की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी हंगामा कर रहे भाजपा पार्षदों को लगातार शांत करते नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्षद को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन बैठक में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर पार्षद गीता नेगी, विपिन डोबरियाल, सोनिया नेगी, विजेता, कविता मित्तल, कुलदीप काम्बोज, अमित नेगी, सुखपाल शाह, पिंकी रावत, रोहणी देवी, जगदीश मेहरा, सूरज कांति, आशा चौहान, अनिल नेगी, दीपक लखेड़ा, ज्योति, निरुबाला खंतवाल, जयदीप नौटियाल, शसहायक नगर आयुक्त संजय कुमार, कोषाधिकारी निकिता बिष्ट, एसआई सुनील कुमार मौजूद रहे।