रुद्रपुर। जिला मुख्यालय के मनोज सरकार स्टेडियम में 5 वें राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने राज्य स्तरीय ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित जनपद के अधिकारी मौजूद रहे। सात दिनों तक चलने वाले गेम्स में प्रदेश भर से 6 हजार खिलाड़ी, कोच और टेक्निकल टीम रुद्रपुर पहुंची है। आज शुभारंभ मैच में फुटबाल, हॉकी, खो-खो और ताईकांडो गेम्स का आयोजन किया गया।
मनोज सरकार स्पोर्ट स्टेडियम में आज से 5वें राज्य ओलंपिक खेल का रंगारंग आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने किया। इससे पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसियेशन के अध्यक्ष और महासचिव ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने सभी जनपदों से आई टीम और उनके कोच और मेनेजर से परिचय प्राप्त किया। शुभारंभ फुटबाल मैच चमोली जनपद और टिहरी के बीच खेला गया, जबकि खो खो पौड़ी और चंपावत और हॉकी पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के बीच शुरू हुआ।
शुभारंभ मैच से पूर्व स्कूली छात्राओं ने अतिथियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आज से शुरू राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेंगे। जिसमें 33 प्रकार के खेलों को रखा गया है। गेम का आयोजन मनोज सरकार स्टेडियम, पुलिस लाइन रुद्रपुर, पंतनगर स्टेडियम और देहरादून में आयोजित होंगे। जिसमें खिलाड़ी सहित कोच, टेक्निकल टीम और आयोजकों को मिला कर 6 हजार लोग हिस्सा ले रहे हैं। सांसद अजय भट्ट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की खेल को खेल की तरह खेला जाए। आज केंद्र और राज्य सरकार खेलों के साथ साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है।