कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राजकीय बेस हास्पिटल जाकर मंगलवार को विकासखंड रिखणीखाल के द्वारी से कोटद्वार आ रही जीएमओयू की बस दुर्घटना में घायलों सहित हास्पिटल में भर्ती मरीजों का हालचाल जानते हुए शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की । प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिये जाने को लेकर डाक्टरों से भी मुलाकात करते हुए दुर्घटना में घायलों सहित हास्पिटल में भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज करने की बात कही। उन्होंने हास्पिटल में भर्ती मरीजों को बाहर की बजाय सरकारी हास्पिटल से दवाईयां उपलब्ध करवाने की बात करते हुए कहा कि सरकारी हास्पिटलों में अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर मरीज ही आते है, जो कि बाहर से दवाइयां नहीं खरीद सकते है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिलाउपाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, जितेंद्र भाटिया, राकेश शर्मा मौजूद थे।