राष्ट्रीय एकता यात्रा पर आए लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्रों ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए केंद्र शासित प्रदेश, लद्दाख के चांगथांग क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भेंट की। यह यात्रा भारतीय सेना के ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत आयोजित की गई, जिसमें चांगथांग क्षेत्र के 2 शिक्षकों के साथ 20 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। पहली बार अपने क्षेत्र से बाहर निकले ये बच्चे नई दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून स्थित विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति से भी मुलाकात की। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को देश की संस्कृति, परंपराओं, तकनीकी और आर्थिक प्रगति का प्रत्यक्ष अनुभव कराना और उनके ज्ञान एवं करियर की संभावनाओं को विस्तार देना है।
भारतीय सेना की 14वीं कोर मुख्यालय के मेजर अंशुमन शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे इन बच्चों से राज्यपाल ने संवाद करते हुए उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्य रखने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि सफलता के लिए कठोर परिश्रम, लगन और निष्ठा जरूरी है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भ्रमण के दौरान मिले अनुभवों को अपने जीवन में अपनाएं और जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उसमें विशेषज्ञता हासिल करें।
राज्यपाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप हमेशा बड़ा लक्ष्य तय करें और उन्हें पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करें। आपकी यह यात्रा आपके जीवन में नए दृष्टिकोण और प्रेरणा लेकर आएगी। राज्यपाल ने भारतीय सेना और ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आईडीबीआई बैंक ने अपने त्रैमासिक परिणाम जारी किए

देहरादून। आईडीबीआई बैंक ने क्यू3 एफवाई25 के लिए अपने त्रैमासिक परिणाम जारी किए। क्यू3 एफवाई25 के लिए शुद्ध लाभ 31प्रतिशत की मजबूत वाईओवाई वृद्धि के साथ 1,908 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2,802 करोड़ रहा। एनआईएम 5.17प्रतिशत और शुद्ध ब्याज आय 23प्रतिशत की वाईओवाई वृद्धि करते हुए 4,228 करोड़ दर्ज हुई। क्यू3-2025 में जमा की लागत 4.63प्रतिशत रही, जो क्यू3-2024 में 4.34प्रतिशत थी। सीआरएआर 166 बीपीएस की वाईओवाई वृद्धि के साथ 21.98प्रतिशत रहा। क्यू3-2025 के लिए संपत्ति पर रिटर्न (आरओए) 29 बीपीएस वृद्धि के साथ 1.99 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो क्यू3-2024 में 1.70प्रतिशत था। इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) 20.13 प्रतिशत रहा (56 बीपीएस की वाईओवाई वृद्धि)। शुद्ध एनपीए 0.18प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 को 0.34प्रतिशत था। सकल एनपीए 3.57प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 को 4.69प्रतिशत था। पीसीआर 99.47प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 को 99.17प्रतिशत था।
नौ महीनों के लिए 2,007 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दर्ज किया

देहरादून। देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से एक एलएंडटी फाइनेंस लि. (एलटीएफ) का समेकित पैट चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीने में बढ़कर 2,007 करोड़ रुपये पहुंच गया। यह एक साल पहले की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। वहीं, दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी का समेकित पैट 626 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए 15,210 करोड़ रुपये का तिमाही रिटेल डिसबर्समेंट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान रिटेल बुक का आकार 92,224 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा, कंपनी के ग्राहक केंद्रित प्लेनेट एप ने 31 दिसंबर, 2024 तक 1.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड को पार कर लिया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों से 13.8 लाख से अधिक डाउनलोड शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *