- चुनाव के दिन शहर भर में घूमती रही ब्लिंकीट, जेप्टो आदि ई-कॉमर्स की गाड़ियां, व्यापारियों ने जताया विरोध
देहरादून। डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड, जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन, युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने बीती 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। इस अवकाश में शासकीय, गैर शासकीय, सभी प्रकार की शिक्षण संस्थाएं और सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं उनमें व्यापारिक गतिविधियां पूर्णतः बंद थी।
परंतु देहरादून में ब्लिंकीट एवं अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपना व्यापार भरपूर तरीके से चलाया। इनमें इसके साथ ही शहर के तमाम बड़े-बड़े मॉल एवं रिजॉर्ट्स खुले रहे, जिससे वोटिंग भी प्रभावित हुई है। सुबह से लेकर शाम तक बिना किसी भय एवं बाधा के व्यापार किया। जो कि देहरादून के जितने भी व्यापारी थे उनके आर्थिक हितों पर बहुत बड़ा कुठाराघात है। ब्लिंकीट और ई कॉमर्स ने अपने औसत व्यापार से अनुमानित चार गुना व्यापार किया, जो कि कहीं न कहीं अनुशासित रिटेलर, खुदरा व्यापारी और उनके आर्थिक स्थिति को प्रभावित करेगा।
हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार इन पर क्या कार्रवाई कर रही है। खुदरा व्यापारियों को भुखमरी से बचाने के लिए सरकार को इन इ-कॉमर्स कंपनियों पर लगाम लगानी पड़ेगी। ई कॉमर्स कंपनियां गलत प्रलोभनों से उपभोक्ता को अपने मकड़जाल में फांसते हैं। सरकार को अपनी मंशा साफ करनी पड़ेगी कि वह खुदरा व्यापारियों के पक्ष में है या इन ई-कॉमर्स कंपनियों के पक्ष में रहकर के खुदरा व्यापारियों के हितों पर चोट पहुंचा कर व्यापार करवाना चाहती है। सरकार से आग्रह है ई-कॉमर्स कंपनियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए। जिससे भारत के यह 6 करोड़ रिटेलर और उनके ऊपर आश्रित 40 करोड़ की विशाल जनसंख्या को भुखमरी एवं बेरोजगारी से बचाया जा सके।
प्रेसवार्ता में डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड के संरक्षक राजेश सिंगल, संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मंत्री कंवलजीत शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान विवेक सिंगल, अनिल भोला, सुधीर अग्रवाल, अजय गर्ग, वरिष्ठ उपमंत्री अजय मित्तल, मुकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, शुभम गर्ग, नितिन, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से महामंत्री विवेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अशोक ठाकुर, जनरल मर्चेंटस् एसोसिएशन से संरक्षक सुधीर जैन, मंत्री अशोक ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, उप मंत्री आयुष जैन, सदस्य कार्यकारिणी धन प्रकाश गोयल, सुविधा स्टोर एवं एएस स्टोर्स रिटेल चेन के मालिक एवं संचालक सुरेश गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन से प्रधान मनोज गोयल, मंत्री प्रतीक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकुल, सदस्य कार्यकारिणी अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।