देहरादून। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि विगत दिनों जिस तरह यशपाल आर्य बेटे सहित भाजपा छोड़कर कांग्रेस में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए घर वापस आए, उससे भारतीय जनता पार्टी को एक तगड़ा झटका लगा है। अब उन्हें यह समझ नहीं आ रहा क्या करें और क्या न करें। जब कोई व्यक्ति भाजपा ज्वाइन करता है तब वह गंगाजल से नहाया हुआ पवित्र व्यक्ति हो जाता है और वही व्यक्ति जब विपक्ष में होता है तो भ्रष्टाचारी भी हो जाता है और पापी भी हो जाता है। भाजपा अपने कुनबे को संभालने में नाकामयाब साबित हो रही है। जब ट्रेलर से इतनी बौखलाहट है तो अनुमान लगाइए जब पिक्चर का क्लाइमेक्स होगा तब इनका क्या होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। लोकतंत्र की भावनाओं के खिलाफ है, क्योंकि अगर भाजपा के मंत्री को पार्टी से गए हुए नेता भ्रष्टाचारी और पापी नजर आ रहे थे तो अपनी सरकार में रहते हुए उन्होंने कोई आवाज क्यों नहीं उठाई। कांग्रेस को भ्रष्टाचार का प्लेटफार्म बताने से पहले अपने गिरेबान में झांकने का काम करें मंत्री जी जिस तरह 2017 में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही गई थी एवं 100 दिनों मे लोकायुक्त का गठन करने का वादा देवभूमि की जनता से किया था वो वादा भूल गए जिससे जनता को भृष्टाचार का दंश झेलना पड़ रहा है।