राज्य में बढ़ाएंगे सीएनजी वाहनों का चलन
ऋषिकेश। राजधानी देहरादून और हरिद्वार के बाद अब सीएनसी गैस की सुविधा श्यामपुर में भी लोगों को उपलब्ध होगी। ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने श्यामपुर में सीएनजी गैस पंप का शुभारंभ किया। कहा कि सीएनजी वाहनों का चलन राज्य में बढ़ने से पर्यावरण संरक्षण के रूप में भी काफी सहायता मिलेगी। गुरूवार को श्यामपुर स्थित नवनिर्मित सीएनजी पंप का शुभारंभ करने के लिए ऊर्जा मंत्री डा. हरक सिंह रावत पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर पंप का लोकार्पण किया। कहा कि ऋषिकेश से सटा श्यमापुर क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है। यहीं से चारधाम यात्री और टूरिस्ट गुजरते हैं। लिहाजा, उन्हें वाहन में सीएनजी गैस भराने के लिए अब दिक्कत पेश नहीं आएगी। स्थानीय लोगों को भी सीएनजी वाहन होने पर इसका लाभ प्राप्त होगा। मंत्री ने कहा कि पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी किफायती है ओर इससे प्रदूषण भी कम होता है। बताया कि सरकारी स्तर पर राज्य में सीएनजी को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास जारी हैं। बताते चलें कि, मौजूदा वक्त में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी है। जबकि, सीएनजी की कीमत इससे बेहद कम है। सीएनजी पंप मालिक प्रशांत जमदग्नि ने बताया कि वाहन चालकों के लिए पर पंप 24 घंटे की सुविधा उपलब्ध है। मौके पर मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।