बिल गेट्स ने की देहरादून के होमग्रोन हेल्थ-टेक स्टार्टअप सनफॉक्स की तारीफ

देहरादून से शुरू हुआ हेल्थ-टेक स्टार्टअप सनफॉक्स अब वैश्विक स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहा हैं

देहरादून : देहरादून के इस होमग्रोन हेल्थ-टेक स्टार्टअप सनफॉक्स ने अब दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आईसीएमआर मुख्यालय में हुई एक खास मुलाकात में, सनफॉक्स के संस्थापक रजत जैन की माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से मुलाकात हुई, जहां उन्होंने अपने इनोवेटिव पोर्टेबल ईसीजी डिवाइस स्पंदन को पेश किया। इस मुलाकात के बाद, दुनिया के सबसे बड़े समाजसेवकों में से एक बिल गेट्स ने सनफॉक्स की सराहना की और भारतीय स्टार्टअप्स के प्रयासों की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत में बनी नई टेक्नोलॉजी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रही है और लोगों की जान बचा रही है।

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जो वैश्विक स्वास्थ्य पहलों में अहम योगदान देते हैं, ने स्पंदन के संस्थापक के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा:

“भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में, मैंने देखा कि कैसे भारत के इनोवेशन लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं। भ्रूण निगरानी सिस्टम मां और नवजात शिशुओं की मदद कर रहे हैं, टीबी की पहचान करने वाली नई टेक्नोलॉजी से मरीजों का जल्दी इलाज हो रहा है, और दवाएं दूर-दराज के इलाकों तक तेजी से पहुंच रही हैं। ये नई खोजें न सिर्फ भारत में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बना रही हैं, बल्कि पूरी दुनिया पर असर डाल सकती हैं।

देहरादून स्थित सनफॉक्स का इनोवेटिव डिवाइस स्पंदन ईसीजी, एआई तकनीक से रियल-टाइम हृदय जांच करता है और उन इलाकों में हृदय रोगों का पता लगाने में मदद करता है, जहां डॉक्टर या जांच की सुविधा आसानी से नहीं मिलती। नई टेक्नोलॉजी और सही हेल्थकेयर मॉडल को मिलाकर, स्पंदन ईसीजी लोगों की सेहत के लिए बड़ी मदद साबित हो रहा है।

सनफॉक्स के संस्थापक रजत जैन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा:
“इस सराहना से हमारा हौसला बढ़ा है। हमारा मकसद लाखों लोगों को हार्ट अटैक और दूसरी हृदय बीमारियों से बचाना है। हमने स्पंदन को घरों और क्लीनिकों के लिए बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर सकें और अच्छी क्वालिटी के मेडिकल डिवाइस उन तक पहुंचें, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इस मुलाकात के दौरान, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने स्पंदन को कई बड़े नेताओं के सामने पेश किया, जिनमें भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. अजय के. सूद, आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल, और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ग्लोबल हेल्थ प्रेसिडेंट ट्रेवर मुंडेल शामिल थे।

आईसीएमआर ने भी एक फोटो शेयर की, जिसमें स्पंदन के संस्थापक को प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के साथ दिखाया गया। इस तरह की पहचान मिलने से स्पंदन अब भारत के बाहर भी अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इससे हेल्थकेयर की दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है, और भारत के उत्तराखंड राज्य में बना यह इनोवेशन अब पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं को नया रूप देने के लिए तैयार है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि सनफॉक्स को देहरादून में पांच कॉलेज दोस्तों – सौरभ, नितिन, अर्पित, साबित और रजत ने मिलकर शुरू किया था। इनका लक्ष्य था लोगों को हार्ट अटैक से बचाना। इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार सनफॉक्स की तारीफ कर चुके हैं।

अधिक जानकारी के लिए, यहां विज़िट करें: https://www.linkedin.com/posts/williamhgates_at-indian-council-of-medical-research-icmr-activity-7308320468275539970-AlRA?utm_source=share&utm_medium=member_ios&rcm=ACoAADQ4JS8BZ4al4-tvgzx7KGat6SnrDBRyMzs

 

https://www.linkedin.com/posts/gates-foundation-india_our-chair-bill-gates-visit-to-icmr-activity-7308519828334514176-wSeU?utm_source=share&utm_medium=member_ios&rcm=ACoAADQ4JS8BZ4al4-tvgzx7KGat6SnrDBRyMzs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *