हर्षल फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर युवती की करवाई शादी

देहरादून । सोमवार को हर्षल फाउंडेशन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कन्या शालिनी का विवाह नकुड निवासी अर्जुन के साथ संपन्न करवाया गया।
कन्या को जरूरत का सारा समान डबल बेड, रज़ाई, अलमारी, डिनर सेट, मिक्सी, कुकर, टंकी, साड़िया, सूट, चादरें, तौलिया, पर्स, वाटर कूलर, प्रेस आदि दिया। इस अवसर पर मेजर जनरल शम्मी सब्बरवाल, राम कुमार संगल, सुनील अग्रवाल,
के के अग्रवाल, इंद्रेश गोयल, अनुपम शर्मा, कविता अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, अर्चना सिंघल, गुलशन सरीन, सोनिका पाहवा, अमिता गोयल, सुमन जैन, राघव जी आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था की ट्रस्टी सेकेटरी डॉ रमा गोयल ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *