ठियोग(रामपुर बुशहर) । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस थाना ठियोग के तहत संधू-चिखड़ मार्ग पर वीरवार रात करीब 1 बजे एक कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को ठियोग अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक संधू-चिखड़ संपर्क मार्ग पर कार एचपी 63बी-8942 में दो लोग जा रहे थे। रुनकली मंदिर के पास चालक ने कार नियंत्रण खो दिया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अनिल (30) निवासी संधू, तहसील ठियोग और देवेंद्र (53) गांव कुमारसैन, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस थाना ठियोग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को खाई से बाहर निकाला। ठियोग अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने पुष्टि की है।