देहरादून। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के विंग नंबर 7 टी-स्टेट में 15 साल की छात्र की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। लड़की प्रेमनगर के एक स्कूल की 11वीं की छात्र थी। घटनास्थल पर फॉरेंसिक और पुलिस टीम जांच कर रही है। छात्र बनियावाला की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मामला प्रेस प्रसंग से जुड़ा दिख रहा है। आरोपी 12वीं का छात्र है।
सीओ शेखर सुयाल के मुताबिक, प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतका और हत्यारोपी के बीच लंबे समय से जान पहचान और प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। हालांकि, हत्या करने की मुख्य वजह आरोपी से पूछताछ के बाद ही सामने आएगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने लड़की को बुधवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच प्रेमनगर के विंग नंबर-7 के पीछे चाय बागान के इलाके में मिलने बुलाया था, जहां उसकी लड़की के साथ कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी ने तैश में आकर धारदार हथियार से लड़की का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी ने देहरादून के एसीजेएम-5 की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक लड़की स्कूल गई थी लेकिन जब घर नहीं लौटी तो मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार लड़के के कोर्ट में आत्मसमर्पण के समय वहां एसीजेएम-5 की कोर्ट में एक केस की बहस चल रही थी। इसी बीच अचानक एक लड़का कोर्ट के अंदर जबरन घुसा और जज के सामने कहने लगा कि उसने प्रेम नगर में हत्या कर दी है और वो सरेंडर करना चाहता है। हालांकि, सरेंडर करने की प्रक्रिया सही न होने और अचानक कोर्ट में हत्या का जुर्म स्वीकार करने की बात किसी को समझ नहीं आई। ऐसे में कोर्ट के पैरोकार ने मौके पर पुलिस को बुलाया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया। वहीं, सीओ शेखर सुयाल के मुताबिक, पुलिस हिरासत में आरोपी से हत्या की घटना को लेकर पूछताछ जारी है। ज्ञात हो कि देहरादून का टी-स्टेट पहले भी इस तरह की वारदातों के लिए चर्चाओं में रहा है। टी-स्टेट के अंदर फैले सैकड़ों किलोमीटर तक के जंगल में अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।