हल्द्वानी। देर रात बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने ढोलक बस्ती में कबाड़ के ढेर में अचानक आग लग गई। लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहंुची दमकल की टीम ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में आग की चपेट में आने से दो दुकान भी जलकर खाक हो गई है। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के ठीक सामने ढोलक बस्ती में रहने वाले कबाड़ बीनकर अपनी आजीविका चलाते है। इन्ही लोगां ने यह कबाड़ इकट्ठा किया गया था। बीती देर रात अचानक कबाड़ के ढेर में आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बनभूलपुरा पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी ने इस भीषण आग पर काबू पाया। तब तक आग की चपेट में आने से दो दुकानें भी जलकर खाक हो गई है। फिलहाल, कबाड़ में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि आग ढोलक बस्ती तक नहीं पहुंची, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कयास यह लगाए जा रहे है कि कबाड़ में अधिकतर प्लास्टिक होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया होगा। इस अग्निकांड के कारणों की पड़ताल की जा रही है।