जूनियर वर्ल्डकप हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ बॉबी धामी का चयन

  • 20 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए
  • एमपीएस कॉलेज रायपुर के पूर्व छात्र, प्रधानाचार्य मंमगाई ने दी बधाइ
  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के पूर्व छात्र हैं बॉबी

देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून के पूर्व छात्र बॉबी सिंह धामी का चयन 24 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक भूवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित होने जा रहे जूनियर वर्ल्डकप हॉकी प्रतियोगिता में भारतीय हॉकी की 20 सदस्यीय टीम के लिए हुआ है। बॉबी सिंह धामी का प्रवेश वर्ष 2012 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में कक्षा-6 में हुआ था। कक्षा-12 में अध्ययनरत रहते हुए उनका चयन सोनीपत (बालगढ़ साई) स्पोटर््स हॉस्टल भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए हुआ। इसके बाद बॉबी का चयन जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ। जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर में अण्डर-21 में पूरे भारत से कुल 33 छात्रों का चयन हुआ जिनमें से 20 सदस्य टीम में बॉबी का चयन हुआ है। महाराणा प्रताप स्पोटर््स कॉलेज के हॉकी प्रशिक्षक सुरेश बौठियाल एवं पंकज रावत ने खिलाडी बाबी सिंह को हॉकी में खेल की बारिकियों एवं प्रशिक्षण दिया है। बाबी का चयन जूनियर हॉकी वर्ल्डकप प्रतियोगिता में होने पर कॉलेज के सभी खेल प्रशिक्षकों व कार्मिकों तथा प्रधानाचार्य राजेश मंमगाई ने छात्र के उच्च प्रदर्शन एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *