देहरादून। जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे आयु वर्ग के नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किये जाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन जनपद के शिक्षण संस्थानों में 16 से 18 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में अवस्थित उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, ग्राफिकएरा यूनिवर्सिटी एवं पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किए जाने हेतु ऑनलाईन रजिस्टेªशन कराते हुए उपस्थित छात्र/छात्राओं एवं अध्यापकों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जो भारतीय नागरिक 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हैं ऐसे सभी युवक/युवतियां अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें तथा अपने सहपाठी के साथ आस-पड़ोस में रहने वाले अन्य युवक/युवतियों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकार चुनने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है इस कार्य में सभी युवा अपना अमूल्य योगदान देने हेतु अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें तथा अन्य को भी इसके प्रेरित करें। उन्होंने जनपद में संचालित सभी महाविद्यालयों, तकनीकी, गैर तकनीकि एवं इन्टर कालेज के प्राचार्य, प्रबन्धकों एवं प्रधानाध्यापकों से को उनके यहां अध्ययरत् ऐसे छात्र/छात्राएं जो 18 वर्ष के हो चुके हैं अथवा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हैं उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा में 54, उत्तराचंल यूनिवर्सिटी में 35 तथा पट्रोलियम यूनिवर्सिटी में 40 छात्र/छात्राओं का आनलाईन रजिस्टेªशन कराया गया।