विभिन्न विभागों के 854 पदों पर तीन पालियों में आयोजित होगी परीक्षाःबडोनी
देहरादून। उत्तराखण्ड बनने के बाद राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा 4 व 5 दिसम्बर को होने जा रही है। इस परीक्षा आयोजन उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करा रहा है। आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विभागों के तहत स्नातक स्तरीय विभिन्न 854 रिक्त पदों भर्ती के लिए विज्ञापन पूर्व में जारी किया गया था। कुल 216519 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या की दृष्टि से यह राज्य की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। परीक्षा को चार व पांच दिसम्बर को दो दिवसों के तहत कुल तीन पालियों में आयोजित किया जा रहा है। बड़ोनी ने बताया कि आयोग ने 17 नवम्बर को निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसका विवरण आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए जाएगे जिससे अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा की तिथि, समय,शिफ्रट व परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल सके। आयोग सचिव ने अभ्यर्थियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि इस परीक्षा के लिए जरूरी तैयारियां कर ले और अभ्यर्थी लगातार आयोग की वेबसाइट को भी देखते रहें। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर 12 से 17 नवम्बर तक दिया जा चुका है। इसलिए अब कोई संशोधन किसी आवेदन पत्र में नहीं हो पाएगा।