मुंबई: वसूली कांड मामले में कई महीनों से नजर नहीं आए मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के घर के बाहर मंलगवार को ‘फरार’ का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। मुंबई की एक अदालत की ओर से जारी नोटिस को परमबीर सिंह के जुहू स्थित फ्लैट के बाहर लगाया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जबरन वसूली और आपराधिक साजिश से संबंधित भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं के तहत कोर्ट के समक्ष एक शिकायत की गई और अदालत इस बात से संतुष्ट है कि आरोपी यानी परमबीर सिंह फरार हो गए हैं या फिर वारंट से बचने के लिए खुद को छुपा रखा है। आदेश में आगे कहा गया है कि सिंह को 30 दिनों के भीतर शिकायत का जवाब देने के लिए अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एस्प्लेनेड, मुंबई या जांच अधिकारी के सामने पेश होना जरूरी है। वहीं, सोमवार को परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह देश में हैं और वह फरार नहीं है, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनको गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देते हुए जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है। वकील ने कोर्ट को बताया कि परमबीर 48 घंटे के भीतर किसी भी सीबीआई अधिकारी या कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार हैं। शीर्ष न्यायालय ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाते हुए मामले की अगली सुनवाई छह दिसंबर के लिए तय की है।