- सैनिकों को सम्मान देने के साथ ही जनसभा को भी करेंगे संबोधित
- अभी तक कांग्रेस के स्थानीय नेता ही संभाल रहे चुनाव प्रचार का जिम्म्मा
- मोदी की रैली के बाद भाजपा का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने बनाई रणनीति
देहरादून। उत्तराखण्ड में चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने को भाजपा-कांग्रेस ने अभी से जौर आजमाइश शुरू कर दी है। कांग्रेस के चुनाव प्रचार का सारा जिम्मा अभी तक स्थानीय नेताओं के कंधों पर ही है। कांग्रेस चुनाव अभियान समीति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व सह प्रभारी ही प्रदेश भर में प्रवास को कांग्रेस के चुनाव अभियान को चला रहें है। अब मोदी की रैली के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा को जवाब देने के लिये कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहूल गांधी की जनसभा कराने का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहें है। कांग्रेस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर कितना जोश बढ़ता है। 16 दिसंबर को राहुल गांधी देहरादून पहुंचकर सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 दिसंबर यानी कल (आज)का उत्तराखंड दौरा है, इस दौरान पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे से एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भी अपने नेता राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा जारी कर दिया है। राहुल गांधी आगामी 16 दिसंबर को देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह सैनिकों को सम्मान देने के साथ ही जनसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएंगे। उत्तराखंड में राहुल गांधी का यह दौरा बांग्लादेश युद्ध में पाकिस्तान पर निर्णायक जीत को लेकर होगा। राहुल गांधी का यह दौरा विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी अहम होगा। राहुल गांधी देहरादून पहुंच कर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसको लेकर कार्यक्रम तय हो चुका है और अब कांग्रेस इसके लिए तैयारियों में भी जुट गई है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही अपनी उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।