देहरादून। कैंट जिताऊ अभियान के द्वितीय चरण में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा के सैकड़ों लोगों ने प्रेम नगर क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चलाएं पदयात्रा प्रेम नगर चुंगी से शुरू होकर मुख्य बाजार त्यागी रोड गुरुद्वारा चौक ठाकुरपुर रोड पर जाकर पदयात्रा का समापन हुआ इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि कैंट विधानसभा मैं पिछले 8 बार से भाजपा के विधायक हैं बावजूद इसके क्षेत्र का विकास जीरो पड़ा हुआ है अगर इस बार क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस पर विश्वास जताया तो मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना होगी उन्होंने कहा कि भाजपा ने क्षेत्र व प्रदेश की जनता को मात्र छलने का काम किया है विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ जुमले ही मिले उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वह 2022 में कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीता कर क्षेत्र के विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें उन्होंने खासकर युवाओं से भी अनुरोध किया कि वह प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस के साथ खड़ा होकर भाजपा के निकम्मी सरकार को उत्तराखंड से उखाड़ कर फेंके जब राज्य के अंदर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सभी युवाओं को राज्य में रोजगार के अवसर कांग्रेसी उपलब्ध कराएगी इस अवसर पर संजय कुमार बिडला, मोहित ग्रोवर, गुरु वचन ,दुग्गल सरोज भाटिया, पीके अग्रवाल, कैलाश कुमार, आशीष देसाई, विनय कुमार, ट्विंकल अरोड़ा, पियूष गौड, अशोक मल्होत्रा, अशोक वर्मा, आशीष नौटियाल ,मोनू सिंह, पायल बहल, कैलाश कुमार व अनूप पासी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।