देहरादून। आरडी इंटरनेशनल प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि और जरूरतमंद और निर्धन कन्याओं के विवाह में मुफ्त में वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी करेंगे अगर उस शादी में दहेज ना दिया जा रहा हो तो उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं। उनका मानना है कि अगर हम समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करें तो हमारा समाज आगे बढ़ेगा और आगे चल के एक ऐसे समाज बनेगा। जिसमें हर कोई एक दूसरे की मदद करेगा। आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। दीपक सक्सेना ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद इस अवसर का लाभ उठाने के लिए उनके ऑफिस से प्राप्त फॉर्म भर सकता है और उसे विवाह से 20 दिन पहले इसकी सूचना देनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि शादी में किसी प्रकार का कोई दहेज नहीं दिया जा रहा है वह आरडी इंटरनेशनल एंड प्रोडक्शन की वेबसाइट पर जाकर भी फॉर्म फिल कर सकता है आरडी इंटरनेशनल का ऑफिस आइटीबीपी रोड पर स्थित है।