देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण ने बुधवार को एक बड़ा विस्फोट कर दिया। लगभग छह माह बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा 505 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है। राजधानी देहरादून में 253, हरिद्वार में 64, पौड़ी गढ़वाल में 60 और नैनीताल में 55,उधम सिंह नगर में 37, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी गढ़वाल में 5, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 9, चमोली में 5, चंपावत में 3, रूद्रप्रयाग 1 और उत्तरकाशी में 2 मरीज सामने आया है। संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 119 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 346468 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 331628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में रिकवरी रेट 95.72 प्रतिशत है। प्रदेश में अभी तक कोरोना से 7420 लोगों की मौत हो चुकी हैं। फिलहाल डेथ रेट 2.15 प्रतिशत है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.74 प्रतिशत है। बुधवार को सबसे ज्यादा कोराना मरीज प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1000 पहुंच गई है। प्रदेश में नए मरीजों का बढ़ता आंकड़ा सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता बढ़ाने का काम कर रहा है। विधानसभा चुनाव में कोरोना का बढ़ता असर बड़ी चुनौतियां पैदा करने का कर सकता है। प्रदेश में इस समय सभी दल चुनाव प्रचार के साथ ही रैलियां व अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं। कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
प्रदेश में 96321 को मिला वैक्सीन का सुरक्षा कवच
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 96321 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8047992 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6490469 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 4825594 को सिंगल डोज और 3772252 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। 15 से 18 आयु वर्ग में बुधवार को 96170 युवाओं को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक इस आयु वर्ग में 181360 युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है।