कोरोना का एक दिन का आंकड़ा 4 हजार के पार, 6 की हुई मौत

  • नए मरीज बढ़ने से एक्टिव मामले पहुंचे 20 हजार के पार
  • हालात खराब होने से बढ़ रही लोगों की चिंताएं
  • ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केस के मुकाबले बेहद कम

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हल्की राहत के बाद मंगलवार को एक  बार फिर प्रदेश में कोरोना ने बड़ा विस्फोट किया है। कोरोना की रफ्रतार अब धीरे-धीरे डराने वाली हो रही है।  मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 4482 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1648 नए मरीज मिले। वहीं अन्य जनपदों पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157, यूएस नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को राजधानी देहरादून में पांच संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि हरिद्वार के अस्पताल में भी एक मरीज ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 377731 हो गई है। अभी तक इनमें से 341797 मरीज कोरोना से ठीक हो चुकें हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7450 पर पहुंच गया है। राज्य में मंगलवार को 32 हजार से ज्यादा सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 33591 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में संक्रमण की दर 13.50 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 90.40 प्रतिशत रह गई है। राज्य में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद अब एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 4482 नए मरीज आने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20620 हो गया है। मंगलवार को प्रदेश भर में 1865 मरीजों को होम आईसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राजधानी देहरादून में सबसे अधिक 8664 मरीज इलाज करा रहे हैं। ऋषिकेश में मंगलवार को लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश में कोरोना का विस्फोट हुआ है।140 पर्यटकों सहित 230 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कोरोना के नए वैरिंएट के मद्देनजर तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में कोरोना जांच बढ़ने लगी है। यमकेश्वर विकास खंड के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को 130 पर्यटकों सहित 144 कोरोना के नए केस आए हैं। बताया कि संक्रमितों में 14 स्थानीय हैं, जिन्हे होम आइसोलेट कर दिया गया है। कोरोना से प्रदेश में दिन प्रतिदिन हालात खराब होने से लोगों की चिंताएं बढ़ रही  हैं। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए केस के मिलने के मुकाबले बेहद कम है।

कोरोना से सुरक्षा को 41284  लोगों को लगा टीका
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार  को 41284 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8358187 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 6756707 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7688351 को सिंगल डोज और 6458642 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में मंगलवार को 30014  युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 361252 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना  से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। इस आयु वर्ग में अब तक 7688351 को पहली और 6458642  को दोनों डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 120561 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 116203 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188023 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 181862 को दोनों डोज दी जा चुकी है। मंगलवार को प्रदेश में 11270 को बूस्टर  डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 106793 को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *