मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 में जूरी बनीं हैं। दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है, जो निकट है। इसके लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को पुरस्कार विजेताओं को चुनने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उर्वशी को जूरी सदस्य के रूप में एकमात्र बॉलीवुड महिला सेलिब्रिटी के रूप में चुना गया है। उर्वशी ने कहा कि मिस यूनिवर्स जज और जूरी होने के बाद मैं दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवाड्र्स 2022 में जूरी बनने के लिए वास्तव में सम्मानित और विनम्र हूं। मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा स्वागत किया। उर्वशी रौतेला जल्द ही जियो स्टूडियोज के इंस्पेक्टर अविनाश में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उर्वशी द्विभाषी थ्रिलर ब्लैक रोज के साथ-साथ थिरुट्टू पायले-2 के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। उर्वशी रौतेला सरवना के साथ 200 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म दि लीजेंड के साथ तमिल में शुरुआत करेंगी।