- प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई लगभग 33000
- रिकवरी दर रही 46.45
- जनवरी में अभी तक मिल चुके 65 175 केस
- 26 दिनों में कोविड के कारण 83 लोगों की मरीजों की हो चुकी मौत
- प्रदेश में 19705 लोगो को लगाई गई वैक्सीन
देहरादून: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर कोरोना संक्रमण से हल्की राहत मिली है। प्रदेश में बुधवार को 2904 नए मरीज मिले जबकि चार लोगों की मौत हुई है। जनवरी माह में अभी तक 65175 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस दौरान 30271 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि इस दौरान 83 मरीजों की मौत हुई है। मरीजों की रिकवरी दर 46.45 प्रतिशत है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में जो 2904 नए मरीज मिले हैं उनमें देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा 1014 केस सामने आए हैं। अन्य जनपदों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में 127, चमोली 6, चंपावत में 30 ,हरिद्वार में 337 ,नैनीताल में 397, पौड़ी गढ़वाल में 89 ,पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 252 , टिहरी गढ़वाल में 85, यूएस नगर में 384 और उत्तरकाशी में 35 मरीज मिले हैं। बुधवार को देहरादून के कैलाश अस्पताल में एक और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को प्रदेश में 19705 लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई गई ।अब तक उत्तराखंड में 84096 92 लोगों को पहली डोज और 6891498 को दोनों डोज दी जा चुकी है । 2635 लोगों को बूस्टर डोज दी गई, जबकि अब तक 163 328 लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में 16 941 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई ।इस आयु वर्ग में अब तक 383031 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 7718016 को पहली और 65 92337 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।