देहरादून:- हालांकि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनावों हेतु वोटिंग कल ही समाप्त हो चुकी है और चुनावी आपाधापी और वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशियों की कवायद का परिणाम भी मतदाताओं के निर्णय के साथ ईवीएम मशीनों में बन्द हो चुका है। पर मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और राज्य सरकार के कौबिनेट मंत्री गणेष जोशी मतदान के अगले दिन से ही अपनी दिनचर्या को पहले जैसा सामान्य कर फिल्ड में उतरे हुए दिखाई दिए। हालांकि चुनावी दिनों की तुलना में आज उनकी सुबह थोड़ा देर से प्रारम्भ हुई। कल की सुर्खियों पर नजर डाल कर नाश्ता करने के उपरांत उन्होंने गढ़ी केंट स्थित सामान्य अस्पताल पहुंच कर यहां चल रही कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया का जायजा लिया। इसके बाद वह अपने कैम्प कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं संग मतदान के प्रतिशत तथा रुझान पर चर्चा की। इसी दौरान उन्हें फोन आया कि क्षेत्र के किसी कार्यकर्ता के परिजन सिटी अस्पताल में भर्ती हैं। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की समाप्ति के उपरांत वह सिटी अस्पताल पहुंचे और बीमार के परिजनों से उनका हाल जाना तथा यथा संभव सहयोग का भरोसा दिया। शाम को विवाह कार्यक्रमों में आमंत्रणों के अनुसार विवाह समारोहों में प्रतिभाग करने पहुंचे।