देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर नेहरू कॉलोनी स्थित अकाश ज्ञान वाटिका संस्थान में वरिष्ठ समाजसेवियों को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया एवं संगठन के पहचान पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर हम ऐसे समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं जिन्होंने समाज के लिए उत्कृष्ट और अपना सर्वाेत्कृष्ट योगदान दिया है। सामाजिक न्याय शांति और सुरक्षा सभी मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता के सम्मान के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा सभी लोगों को सामाजिक न्याय प्राप्त हो सके इसके लिए आवश्यक नीतियों पर कार्य करने होंगे। लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। हमें जन जागरूकता कार्यक्रमों, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और टीवी के माध्यम से लोगों की मानसिकता बदलने का कार्य करना होगा तथा समाज की सोच में बदलाव लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। जब तक मानसिकता में बदलाव नहीं आएगा तब तक कहीं न कहीं ऊंच-नीच का भाव दिमाग में भरा रहेगा। इस मौके पर मानव अधिकार एवं संभाजी नगर संगठन के प्रदेश कार्य सलाहकार राजकुमार तिवारी, प्रदेश सचिव घनश्याम जोशी, रचना जैन, सुकुमाल जैन, सरोजिनी सेमवाल, अभिषेक जोशी, जितेंद्र दंडोना, यस जोशी आदि उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालों में समाजसेवी अनुसूया प्रसाद घिल्ड़ियाल, निर्मला जोशी शिक्षा के क्षेत्र में, उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदीप सुदी युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्तर पर कराटे चौंपियन यश सूदी शामिल हैं।