चंडीगढ़ । उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बंधित जो भी पॉलिसी बनाई जाए उससे अधिक से अधिक रोजगार उत्पन्न होने चाहिए और उद्योगपतियों को भी अपने उद्योग लगाने व संचालित करने में आसानी होनी चाहिए। डिप्टी सीएम बुधवार को “हरियाणा निवास” में विभिन्न विभागों की ड्रॉफ्ट पॉलिसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वूंडरु, अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। दुष्यंत चौटाला ने स्टार्टअप पॉलिसी, आईटी ईएसडीएम पॉलिसी, ऑक्शन पॉलिसी, डाटा सेन्टर पॉलिसी, एमएसएमई पॉलिसी, टेक्सटाइल पॉलिसी, फ़ूड पार्क पॉलिसी, इलेक्ट्रिक पॉलिसी ,वेयरहाउसिंग पॉलिसी के ड्रॉफ्ट की समीक्षा की।