- हरबंशलाल ने निगम के अधिकारियों पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
देहरादून। तिलवाडी बद्रीपुर निवासी हरबंशलाल ने नगर निगम के अधिकारियों पर स्थानीय लोगों से मिली भगत कर घर के रास्ते में दीवार खड़ी करने का आरोप लगाया। हरबंशलाल ने बताया कि उनके घर के सामने पार्क के नाम से दीवार खड़ी कर दी है। साथ ही उनके घर के पानी की निकासी भी बिल्कुल बंद कर दी है। जिसके कारण उन्हें व उनके परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि तिलवाडी बद्रीपुर में राज्य बनने से पहले से उनका परिवार रहता है। कुछ सालों पहले तिलवाडी क्षेत्र नगर निगम में आ गया। जिसके कारण ग्राम सभा खत्म हो गई। जिसके चलते कुछ स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर पार्क बनाने के नाम पर मेरे घर का रास्ता बंद कर दिया गया है। जिसके कारण मुझे व मेरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे घर के रास्ते से हमें निकलना पड़ रहा है। पार्क की दीवार घर से सटाकर बनाई गई है। घर से निकलने वाले पानी को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां मौके पर नाली तक नहीं छोड़ी गई है। जिसके कारण घर का पानी निकलने में भी परेशानी हो रही है। इस क्षेत्र के सभी लोग मेरे खिलाफ नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर हर तरह से परेशान कर रहे है। उनका कहना है कि तुम्हें इतना परेशान किया जाएगा कि तुम व तुम्हारा परिवार इस क्षेत्र को छोड़ने को मजबूर हो जाएगा। इस समस्या को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी पैसा दुरूपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में मेयर सुनिल उनियाल गामा से बात की गई को उन्होंने कहा कि तुम्हें परेशान नहीं किय जाएगा और न हीं तुम्हारा रास्ता बंद किया जाएगा। मेयर सहाब के आदेशों की अनदेखी करते हुए अधिकारियों ने सरकार के पैसों को दुरूपयोग करते हुए मेरे घर के रास्ते को बंद कर दिया है।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मेयर सहाब मेरे घर का रास्ता खुलवाया जाए साथ ही अगर इस दीवार के कारण मेरे पानी व सीवर की लाइन में कोई पेरशानी हो गई तो क्या मुझे इस पार्क को तोड़नी की अनुमति दी जाएगी। क्या कभी किसी के घर के दरवाजे व पानी की निकासी को बंद किया जा सकता है।