देहरादून। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की दिव्य कृपा से, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं दिव्य ज्योति वेद मंदिर के सामूहिक प्रयासों सेश्री आशुतोषार्पणम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की वरिष्ठ प्रचारिका साध्वी भक्तिप्रिया भारती जी समेत अन्य प्रचारकों एवं दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के प्रतिनिधियों द्वारा दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के चरण कमलों में विधिवत पूजन के साथ आरंभ किया। तत्पश्चात इसी कार्यक्रम में सर्वप्रथम इस दिव्य ऑडियो-विजुअल का विमोचन किया गया। सभी ने इस विशेष ऑडियो-विसुअल को श्रवण कर जन कल्याण की प्रार्थना के साथ सामूहिक रूप में ध्यान-साधना की। रुद्रीपाठ का यह ऑडियो-विसुअल इसलिए विशेष है क्योंकि यह रुद्रीपाठ ब्रह्मज्ञानी वेदपाठियों द्वारा शुद्ध उच्चारण सहित निष्काम व निःस्वार्थ भाव से किया गया है। इन विशुद्ध वैदिक मंत्रो का उच्चारण शिक्षाओं-प्रातिशाख्यों के नियमानुसार किया गया है। श्री आशुतोषार्पणम् के बाद, दिव्य ज्योति वेद मन्दिर ने दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में इस अति दिव्य ऑडियो-विसुअल का सार्वजनिक रूप से प्रसारण किया। इस कार्यक्रम में भारत और विदेशों से संस्थान के प्रचारकों ने उपस्थित हो इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और वैदिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसार के लिए दिव्य ज्योति वेद मन्दिर के विभिन्न कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए निःस्वार्थ प्रयासों की सराहना भी की। अंत में शुक्ल-यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के इस ऑडियो-विजुअल को डी.जे.जे.एस. के यूट्यूब चौनल पर विश्वव्यापी रिलीज की घोषणा भी की गई। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं दिव्य ज्योति वेद मंदिर के सामूहिक प्रयासों से विश्व भर में वैदिकी संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है।