हरिद्वार। आरएसएस चीफ मोहन भागवत एक महीने में दूसरी बार उत्तराखंड दौर पर पहुंचे हैं। संघ प्रमुख बुधवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां संघ और कृष्णा निवास एवं पूर्णानंद आश्रम के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मोहन भागवत यहां संन्यास रोड स्थित श्रीकृष्ण निवास एवं पूर्णानंद आश्रम में आयोजित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गुरुत्रय मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए हैं। आरएसएस का एक राष्ट्रीय चिंतन शिविर रायवाला के आरोवैली आश्रम में आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए भी मोहन भागवत आए हुए थे। आरएसएस के चिंतन शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया था। कार्यक्रम में आरएसएस चीफ संघ के पदाधिकारियों से सिलसिलेवार मिले थे। जिसमें भावी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई गई। वहीं रायवाला स्थित आरोवैली आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पांच दिवसीय चिंतन शिविर में सरसंघ चालक मोहन भागवत ने महर्षि अरविंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया था। इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर में महर्षि अरविंद का योग और दर्शन में महत्वपूर्ण स्थान रहा। हिंदुत्व के दर्शन को योग के माध्यम से विश्व पटल पर पहचान दिलाने में महर्षि अरविंद ने अहम भूमिका निभाई है, जिसे अब योगाचार्य आगे बढ़ा रहे हैं।