देहरादून। राजधानी देहरादून में ट्रैफिक दबाव से जूझते हुए आमजन की सुविधा के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड बनाए जाने के निर्णय पर मुख्य सचिव एसएस संधू को भेजे गए पत्र में इनका अभिनंदन किया गया है। संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया गया है कि राजधानी में ट्रैफिक जाम के स्थाई समाधान के लिए सड़कों के ऊपर जहां बहुत दबाव है और आमतौर पर जाम लगा रहता है वहां से घंटाघर तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएं। इससे शहर के एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने वाले वाहनों को आसानी होगी और शहर की सड़कों पर दबाव भी कम हो सकेगा। पत्र में कहा गया है कि इन प्रयासों से आमजन को जहरीली गैसों से बचाया जा सकेगा। वायु तथा ध्वनि प्रदूषण भी कम होगा और समय की भी बचत होगी। आमजन के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव नहीं होगा। सड़कों पर धूल के गुब्बार भी नहीं होंगे और शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यवसाय पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। पत्र में कहा गया है कि भविष्य में राजधानी की बढ़ती आबादी और वाहनों के दबाव से जूझने से मुक्ति दिलाने हेतु भी तत्काल एलिवेटेड रोड की आवश्यकता है। प्रेषक सुशील त्यागी प्रदीप कुकरेतो सचिव संयुक्त नागरिक संगठन देहरादून।