देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र की जगह को लेकर जो संशय बना हुआ था, वो खत्म हो गया है। अब नए कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा का बजट सत्र 14 से 20 जून तक देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा। पहले उत्तराखंड विधानसभा के सत्र को गैरसैंण में आहूत करने की बात कही जा रही थी, लेकिन राज्यसभा चुनाव के चलते इस पर दोबारा से विचार किया गया।
राज्यसभा चुनाव के चलते विधायी विभाग को अपने पुराने प्रस्ताव में संशोधन करना पड़ा है। सोमवार को प्रमुख सचिव विधायी हीरा सिंह बोनाल ने बजट सत्र का संशोधित प्रस्ताव विधानसभा को भेजा है। पहले सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में सात जून से विधानसभा सत्र आहूत करने पर सरकार ने सहमति जताई थी। अब सरकार को इस संबंध में पुनर्विचार को विवश होना पड़ रहा है। राज्यसभा चुनाव के चलते बजट सत्र को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब राज्य सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी। पहले विधायी विभाग ने 7 जून से गैरसैंण में बजट सत्र का अनंतिम प्रस्ताव भेजा था कहा जा रहा है कि 10 जून को राज्यसभा चुनाव होने से सत्र को आगे बढ़ाना पड़ रहा है। विधानसभा के स्टाफ को राज्यसभा चुनाव की तैयारियां भी करनी है ऐसे में सत्र के कार्यक्रम को आगे बढ़ा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा के बीच सात से 14 जून तक गैरसैंण में प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर सरकार को पुनर्विचार करना पड़ रहा है। यात्रा व्यवस्था से जुड़े पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गैरसैंण में विधानसभा सत्र के समय को उचित नहीं मान रहे हैं। चारधाम यात्रा को लेकर हो रही बैठकों में उनकी ओर से विधानसभा सत्र के स्थान परिवर्तन की बात कही गई। 10 जून को राज्यसभा के लिए चुनाव होना है। यह चुनाव गैरसैंण के स्थान पर देहरादून में ही होना है। पूर्व में इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। अब उत्तराखंड विधानसभा सत्र 14 जून से लेकर 20 जून तक देहरादून में आहूत होगा।